करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा-भतीजी गिरफ्तार

हल्द्वानी। करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा-भतीजी को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
09 अक्टूबर 2025 को सुशीला आर्या पत्नी रमेश चन्द्र निवासी जवाहर ज्योति दमुवांढूंगा, काठगोदाम, नैनीताल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह करवाचौथ की खरीददारी के लिए बाजार में आयी थी। साहुकारा लाइन बाजार, मंगल पड़ाव के बाहर फड़ में खरीददारी के दौरान अचानक पीछे से आई दो महिलाओं ने उनके हाथ में कपड़े का थेले के अन्दर से उनका पर्स चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर हल्द्वानी थाना पुलिस ने बीएनएस की धारा 303(2) में केस दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव एसआई गौरव जोशी को सौंपी।
पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद सिंधी चैक, हल्द्वानी के पास दोनों महिलाओं मिथलेश पत्नी सुरेन्द्र उम्र- 24 वर्ष निवासी पूनापुर बिसलपुर रोड, बरेली, यूपी और मीना पत्नी रामकिशोर निवासी ट्रांजिट कैम्प पोस्ट आफिस वाली गली रुद्रपुर मूल निवासी ग्राम चैखण्डी पो0- अलईया थाना-हाफिजगंज, बरेली को पकड़कर तलाशी ली। तलाशी में महिलाओं के पास से पीड़िता का पर्स , तीन हजार रुपए की नगदी, आधार कार्ड तथा एक एटीएम कार्ड बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमे में बीएनएस की धारा 317(2),3(5) की बढोत्तरी कर आरोपी मीना एवं मिथलेश गिरफ्तार कर लिया।
दोनों महिलाओं ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह त्यौहारों के समय जहां महिलाओ की भीङ होती हैं, वहां पर महिलाओ के पर्स व ज्वैलरी की चोरी करते हैं। दोनों महिलाएं पहले टारगेट वाली महिला के दोनों तरफ खड़े होकर उसे उलझा देते हैं फिर महिला का पर्स या अन्य सामान चोरी कर लेते हैं। इससे पहले भी वह हल्द्वानी बाजार में चोरी कर चुके हैं। दोनों रिश्ते में बुआ भतीजी हैं।