
देहरादून। उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० ने अवर अभियंता स्वप्निल जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
33/11 केवी उपसंस्थान, गिवईश्रोत, विद्युत वितरण खंड कोटद्वार में तैनात अवर अभियंता स्वप्निल जोशी विद्युत वितरण खण्ड कोटद्वार के अंतर्गत कम्भीचैड़ क्षेत्र में खुले खेतों में 10 विद्युत खम्बों में लगभग 375 मीटर अनियमित विद्युत लाइन बनाने का आरोप है।