उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- राजधानी में पत्रकारों को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधा

अस्पतालों में पत्रकारों के लिए अलग विंडो हो, लोकल परचेज की भी सुविधा मिले

देहरादून। पत्रकारों को राजधानी के राजकीय चिकित्सालयों में बेहतर चिकित्सा उपचार दिलाए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी सविन बंसल से भेंट की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस बारे में वे शासन को प्रस्ताव भेजेंगे और स्वास्थ्य सचिव से बात करेंगे।

उत्तराखंड पत्रकार यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून व दून मेडिकल कालेज देहरादून में ओपीडी का पर्चा बनाने से लेकर दवा लेने तक पत्रकारों को कई घंटों लाइन में लगना पडता है। इससे मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता वाले पत्रकारों को भारी असुविधा हो रही है। चूंकि पत्रकारों को कार्यक्रमों की कवरेज के लिए भी जाना पडता है। अनावश्यक देरी से उनके कार्य क्षेत्र में भी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। यूनियन का कहना है कि पूर्व में पत्रकारों के लिए ओपीडी का पर्चा बनाने से लेकर दवा लेने तक की सुविधा के लिए काउंटर अलग होते थे जो वर्तमान में बंद कर दिए गए हैं। इस सुविधा को पुनः प्रारंभ कराया जाए। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में दवा उपलब्ध न होने की स्थिति में पूर्व में डाक्टरों के पर्चे पर लोकल परचेज की सुविधा प्रदान की जाती रही है जिसे बंद कर दिया गया है। इस सुविधा को भी पुनः प्रारंभ कराया जाए।

जिलाधिकारी बंसल ने कहा कि पत्रकारों की मांग उचित है। वे इस बारे में शासन में सचिव स्वास्थ्य को प्रस्ताव भेजेंगे और स्वयं उनसे बातचीत करेंगे। जिलाधिकारी ने अपेक्षा की कि इसके अलावा जनहित से जुड़े जो भी विषय पत्रकारों के संज्ञान में आएं, उन्हें जिला प्रशासन के समक्ष जरूर लाएं। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के जनहित के मुद्दों पर जिला प्रशासन देहरादून की कार्यशैली के लिए जिलाधिकारी की सराहना की।

पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष किरन कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव हरीश जोशी, यूनियन की जिला देहरादून इकाई के अध्यक्ष शशि शेखर, जिला महासचिव दरबान सिंह व जिला कोषाध्यक्ष विपनेश गौतम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button