नैनीताल। नैनीताल जिले के भीतमाल ब्लाक के अल्चौना गांव निवासी प्रगतिशील कृषक आनंदमणि भट्ट को नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है। आनंदमणि भट्ट पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं। योजना का उद्देश्य देशभर में खेती योग्य भूमि वाले सभी पात्र किसान परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत किसानों के आधार से जुड़े बैंक खातों में सालाना 6000 रुपये की राशि 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में सीधे अंतरित की जाती है।
आनंदमणि भट्ट ने पंतनगर विश्वविद्यालय के सहयोग से टमाटर, गोभी, अदरक, मिर्च, बीन आदि की खेती शुरू की, जिसका परिणाम यह रहा कि उन्हें इस खेती से बहुत अच्छी आय मिलनी शुरू हो गई। किसान आनंदमणि भट्ट ने इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया ।
भट्ट ने तीन साल पहले करीब तीन नाली जमीन में इंडो अमेरिकल मुमताज प्रजाति के शिमला मिर्च के पौध लगाए, जिससे उन्होंने चार सौ ग्राम तक के शिमला मिर्च की पैदावार की। ढाई सौ ग्राम से कम वनज का कोई भी मिर्च नहीं थी।