उत्तरकाशी। बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने जिले में बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की प्रगति और एसडीजी की उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त करते हुए जिले के रैंक को और अधिक सुधारने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने के साथ ही रोजगार संबर्द्धन, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा गरीबी उन्मूूलन की योजनाओं पर विशेष फोकस करने की अपील की है। उन्होंने विकास कार्यों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के मामले में ब्लॉक स्तर पर रैंकिग की व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे उन क्षेत्रों को चिन्हित करने में मदद मिलेगी जहां अधिक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने जिले के अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक लेकर बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की प्रगति और एसडीजी की उपलब्धियों की समीक्षा की। इस मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दूर-दराज के गांवों तक जाकर आम लोगों को योजनाओं की जानकारी पहुंचाने पर पूरा ध्यान देना होगा। इसके साथ ही योजनाओं के लिए आवेदन करने व स्वीकृति की प्रक्रिया भी आसान बनाई जाय। श्री गैरोला ने कहा कि बीस सूत्रीय कार्यक्रमों में अधिकांश सूत्रों में जिले की रैंकिग अच्छी है, लेकिन जिन क्षेत्रों प्रगति कम है उसमें तुरंत सुधार लाएं, अगले दौर में इसकी विशेष समीक्षा होगी।
बीस सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष गैरोला ने पेयजल स्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन पर संबंधित विभागों को गंभीरता से समन्वित प्रयास करने के निर्देश देने के साथ ही सौर ऊर्जा को बढावा देने के लिए रूफ टॉप पावर प्लांट स्थापित किया जाने पर जोर दिया। उन्होंने जिले में सौर ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में हो रहे कार्यों को सराहनीय बताते हुए कहा कि सरकारी भवनों पर भी सोलर प्लांट स्थापित किए जांय। गैरोला ने ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजनाओं को जल्द पूरा किए जाने के साथ ही ग्रामीण सड़कों के निर्माण के मामले में वन भूमि अंतरण या अन्य वजह से आ रही अड़चनों को जल्द दूर करने के लिए पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया। विद्यालयों में टॉयलेट्स की उपयुक्त व्यवस्था व सफाई की समस्या को लेकर कोई उपयुक्त समाधान तलाशे जाने की जरूरत बताते हुए श्री गैरोला ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए गांवों में कैम्प लगाए जाने के भी निर्देश दिए।
सतत विकास के लक्ष्यों (एसडीजी) में जिले की उपलब्धि पर की समीक्षा करते हुए गैरोला ने कुपोषण एवं भुखमरी की स्थिति से निपटने के प्रयासों को पुरजोर तरीके से संचालित करने की अपेक्षा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पुस्तकालयों की स्थापना सहित पर्यावरण संरक्षण एवं आजीविका के नए अवसरों के सृजन पर जोर दिया।
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले में विकास कार्यों को लेकर जानकारी प्रस्तुत करते हुए भरोसा जताया कि जिला प्रदेशभर में बेहतर रैंक हासिल करेगा। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा तथा बीस सूत्री कार्यक्रम के कॉर्टोग्राफर जेसी चंदोला ने योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में विधायक गंगोत्री सुरेश सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा, जिला महामंत्री पवन नौटियाल, जिला उपाध्यक्ष विनोद बडोनी, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष मुरारीलाल भट्ट, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसीएस पंवार, पीडी डीआरडीए रमेश चन्द्र, मुख्य शिक्षाा अधिकारी सीएन काला, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य उद्यान अधिकारी डा. डी.के.तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बीडी ढौंडियाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।