अपराध

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

कुंडा क्षेत्र में संदिग्ध मौत के राज से ऊधमसिंह नगर पुलिस ने उठाया पर्दा

  • तौलिए से गला घोंटकर दिया था घटना को अंजाम
  • घटना में प्रयुक्त तौलिए के साथ शातिर प्रेमी युगल गिरफ्तार

ऊधमसिंह नगर। 31अक्टूर 2024 को डायल 112 के माध्यम से थाना कुण्डा को सूचना मिली कि राख कालोनी बाबरखेड़ा थाना कुण्डा में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत अवस्था में मिला है, उनके नाक से खून निकल रहा है। शायद उनका मर्डर हुआ है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा मय पुलिस टीम के मौके पर पंहुचे तथा सूचना देने वाले वेदपाल से जानकारी की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि वह मृतक का बेटा है।

उसने बताया कि उसके पिताजी नन्नूमल मूलरुप से ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा थाना शहजादनगर रामपुर के निवासी है तथा प्रकास पाईप फैक्ट्री हरियावाला थाना कुण्डा में ड्राईवरी करते थे।यहां किराये के कमरे में अपनी दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे। हम लोग अपने गांव कमरुद्दीन नगर रामपुर (उ0प्र) में रहते हैं। उसने अपने पिता के मर्डर की आशंका जताई।

पुलिस टीम द्वारा मृतक के शव को देखा तो मृतक के शरीर मे कोई भी बाहरी चोट व निशान नही बने थे। केवल नाक से खून निकला था। मृतक के साथ कमरे में रहने वाली दूसरी पत्नी सविता से जानकारी की गयी तो उसने बताया कि कल रात उसके पति नन्नूमल ने काफी ज्यादा शराब पी थी। वह रात को सो गयी थी तथा पति भी सो गये थे। जब सुबह उसने सुबह 5 बजे अपने पति को हमारे नये मकान की तराई करने के लिए उठाया तो वह नहीं उठे तथा उनके नाक से खून निकल रहा था। वह घबरा गयी तथा आस-पडोस और अपने पति के पहली पत्नी व उसके बच्चों को फोन के माध्यम से इसकी जानकरी दी। थोडी देर बाद पहली पत्नी व उसके बच्चे यहां आये व पहली पत्नी के पुत्र वेदपाल द्वारा पुलिस को 112 में सूचना दी गयी। पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम डाक्टर के पैनल द्वारा कराया गया। 06 नवंबर .2024 को वेदपाल पुत्र नन्नूमल की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा पर एफआईआर सं0 369/2024 धारा 103(2) बी0एन0एस0 बनाम साविता व आतिफ पंजीकृत किया गया।

पुलिस की विवेचना प्रकाश में आया कि 30 अक्टूबर 24 को थाना कुण्डा में नियुक्त कांस्टेबल धर्मेन्द्र भारती रात्रि गश्त में में था। रात को करीब सवा बारह बजे गश्त एक व्यक्ति बाइक में संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ मिला, जिससे कांस्टेबज धर्मेन्द्र भारती ने रात्रि में घूमने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कांस्टेबल धर्मेन्द्र भारती ने उस व्यक्ति के आधार कार्ड की फोटो खींच ली। इसी आधार कार्ड की फोटो के आधार पर अभियुक्त आतिफ के पते को तस्दीक किया गया।

कल 08 नवम्बर .2024 को आतिफ पुत्र पुत्तन निवासी ग्राम मगरमउ धमौरा थाना शहजादनगर जिला रामपुर उ0प्र0 व सविता पत्नी नन्नूमल निवासी ग्राम कमरुद्दीननगर धमौरा जिला शहजादनगर जिला रामपुर को हरियावाला थानाक्षेत्र कुण्डा से गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि वह पिछले 02 वर्ष से एक दूसरे को जानते हैं तथा एक-दूसरे से प्यार करते हैं। सविता का पति नन्नूमल काफी शराब पीता था तथा शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। 30 अक्टूबर 2024 को नन्नूमल द्वारा अत्यधिक शराब के नशे में सविता के साथ बहुत ज्यादा मारपीट की गयी तो यह बात सविता ने अपने प्रेमी आतिफ को बताई। दोनो ने मिलकर योजना बनायी कि आज नन्नूमल ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी है आज इसे खत्म कर देते हैं।

योजना के मुताबिक आतिफ उसी रात करीब 11.00 बजे सविता के कमरे में गया और वह अपने साथ अंग्रेजी शराब का क्वार्टर तथा नींद की गोलियां लाया। उन दोनों ने शराब के में नीद की गोली मिला दी तथा नन्नूमल जो पहले से काफी शराब पीये हुआ था और अपने कमरे मे सोया था, उसे नींद की गोलियां मिली हुए शराब पिला दी। दोनों ने उसके हाथ पांव को दुपट्टे से बांध दिये तथा तोलिया से उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपियों ने बड़े ही शातिराना तरीके से योजना बनाकर मृतक की प्राकृतिक मृत्यु दिखाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता व सीडीआर के अवलोकन से घटना का अनावरण हुआ है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

बरामदगी
1-मृतक के हाथ व पैर बांधने में प्रयुक्त 03 दुपट्टे
02- मृतक का गला घोटने में प्रयुक्त तोलिया
03-नींद की टेबलेट मिलाई गयी अंग्रेजी शराब का अधभरा क्वार्टर
04- मोबाइल फोन

पुलिस टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक कुण्डा हरेन्द्र चौधरी
2- उ0नि0 मनोहर चन्द थाना कुण्डा
3- उ0नि0 मनोज सिंह धौनी थाना कुण्डा
4- कानि0 492 धर्मेन्द्र भारती थाना कुण्डा
5- कानि0 101 कैलाश परिहार थाना कुण्डा
7- कानि0 1030 कुन्दन भौर्याल थाना कुण्डा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button