रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध मेें महिला कांग्रेस ने सरकार का पूतला फूंका
रुद्रपुर। रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष उर्मिला ढौंडियाल थापा के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस्लेहाल चैराहे पर सरकार का पूतला फूंका।
अध्यक्ष ढौंडियाल ने कहा कि राज्य मेें आए दिन महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं। अंकिता भण्डारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक लचर कानून व्यवस्था के कारण अंकिता के हत्यारों का पता नही चल पाया और ना ही उस काण्ड में शामिल वीआईपी का नाम ही उजाागर हो पाया है, जिस कारण महिलाओं के साथ अत्याचार एवं उत्पीड़न करने वालों के हौसले बुलन्द हैं।
उन्होंने कहा राज्य में एक के बाद एक महिला यौन शोषण का शिकार हो रही है। हल्द्वानी में मूक बधिर एवं दृष्टिबाधित बच्चों के स्कूल संचालक द्वारा नाबालिग छात्राओं का यौन शोषण, हल्द्वानी में ही नारी संरक्षण गृह में नाबालिग लड़की का यौन शोषण, ऋषिकेश में विनीता हत्याकाण्ड, उत्तरकाशी के एक होम स्टे में कार्यरत 18 वर्षीय अमृता रावत का शव लटका मिला, हरिद्वार में दलित महिला का बलात्कार के बाद हत्या, जैसे कई मामले हैं जिन पर कानून के नाम पर बस खाना पूर्ति कर इतिश्री कर दी गई है।
पूतला दहन करने वालों में आशा मनोरमा शर्मा, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, अनुराधा तिवाड़ी, सविता सोनकर, कोमल बोरा, पूनम पण्डीर, निर्मला, देवेन्द्र कौर, कौशल्या देवी, शशीवाला, प्रीती, ललिता कोहली, संगीता, रामप्यारी, संगमा, दीपा, अंजली, प्रेमा देवी, श्यामपरी, धमावती, कुसुम दरेवी, अनिता देवी, सनीता देवी, देवन्ती देवी, सरोज, रूची, कमला देवी, कृष्णा देवी, रूकसाना, लीला देवी, राजकुमारी, सवित्री सोनकर, एकता आदि शामिल थीं।
अध्यक्ष माहरा ने की दोषियों को सख्त सजा देने की मांग
देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए राज्य सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
माहरा ने कहा कि महिलाओं के साथ आए दिन बलात्कार एवं अत्याचार की खबरोें ने उत्तराण्ड की देवभूमि को कलंकित करने का काम किया है। भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में राज्य की भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की राज्य सरकार के सात वर्ष से अधिक के कार्यकाल में राज्य में बलात्कार, जघन्य हत्याकांड, लूटपाट, चोरी, डकैती, चेन स्नैचिंग, टप्पेबाजी जैसे जघन्य अपराध की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। उससे राज्य में कानून का राज पूरी तरह से समाप्त हो चुका है।