श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल में माइक्रो-वैस्कुलर एनास्टोमोसिस तकनीक से रुबरु हुए युवा सर्जन

देहरादून। श्री महंत इन्द्रेश अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग के सहयोग से स्नातकोत्तर प्रशिक्षुओं के लिए माइक्रोवैस्कुलर रिकंस्ट्रक्शन पर एक हैंड्स-ऑन कार्यशाला आयोजित की। पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में माइक्रो-वैस्कुलर एनास्टोमोसिस तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया, जिसका उद्देश्य युवा सर्जनों की सर्जिकल क्षमता को और मजबूत बनाना था।
श्री गुरु राम राय शिक्षा मिशन के अध्यक्ष श्री महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने इस कौशल-केंद्रित प्रशिक्षण पहल की सराहना की। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. अशोक नायक, प्रिंसिपल, श्री गुरु राम राय आयुर्विज्ञान एवं स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान द्वारा किया गया। उन्होंने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
ऑन्को-सर्जन डॉ. पल्लवी कौल और डॉ. कनिका कपूर ने प्रशिक्षण सत्रों का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि युवा सर्जनों की सर्जिकल दक्षता बढ़ाने के लिए नियमित रूप से ऐसी कार्यशालाएँ आयोजित की जानी चाहिए और बताया कि आगे भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी रहेंगे। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉ. संजय साधू ने कार्यशाला की योजना और माइक्रोवैस्कुलर तकनीकों के प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को Medtronic India का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इसके अलावा डॉ. पंकज गर्ग, डॉ. अजीत तिवारी, अल्का यादव, संतोष कुमार और शोएब का भी सक्रिय योगदान रहा।



