
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी बाजार में खाद्य सामग्री पर थूक कर लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले रेस्टोरेंट के स्टाॅफ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि, रेस्टोरेंट को सीज कर लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए खाद्य विभाग को रिपोर्ट भेजी है।
कल 15 अक्टूबर की रात्रि मे कुछ लोगों ने उत्तरकाशी बाजार में पेट्रोल पम्प के निकट एक रेस्टोरेंट के स्टाफ द्वारा खाद्य सामग्री में थूककर लोगों की धार्मिक भावना आहत करने के सम्बन्ध में उत्तरकाशी कोतवाली में तहरीर दी।तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेस्टोरेन्ट के स्टाफ के विरुद्ध खाद्य पदार्थों मे गंदगी, थूककर लोगों की धार्मिक भावना आहत करने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196(1)इ व 274 के अन्तर्गत केस दर्ज कर लिया। पुलिस की रिपोर्ट पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संबंधित रेस्टोरेंट का लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से शान्ति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
युवाओं ने बाजार बंद कराकर प्रदर्शन किया
उत्तरकाशी बाजार में एक रेस्टोरेंट में थूक जिहाद का मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं ने आज बाजार में दुकाने बंद कराई और प्रदर्शन किया। वहीं, थूक जिहाद का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें समुदाय विशेष का युवक तंदूरी रोटी में थूकता दिखाई दे रहा है।
गुरुवार दोपहर 12 बजे हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं ने थूक जिहाद के विरोध में जिला मुख्यालय में मंडी व समस्त दुकाने बंद करवाई। साथ ही थूक जिहाद जैसी घटना को अंजाम देने वाले समुदाय विशेष के युवक पर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई। जिला मुख्यालय की शांत वादियों में थूक जिहाद जैसी घटना को अंजमा पर जनपद वासियों तथा विभिन्न धार्मिक संगठनों ने समुदाय विशेष के युवक के इस कृत्य की घोर निंदा की है।