देहरादून। केंद्रीय अकादमी राज्य वन सेवा, देहरादून द्वारा आईएमए ब्लड बैंक के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन गया। शिविर में 64 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर अकादमी के प्रधानाचार्य आईएफएस इ. विक्रम ने रक्तदान के इस प्रयास की सराहना की और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान समाज में एकजुटता और मानता के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं। अकादमी द्वारा इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन से रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है।