राजकाज
देहरादून के एडीएम बरनवाल पर गिरी गाज, राजस्व परिषद में अटैच

देहरादून। देहरादून में अपर जिलाधिकारी (एडीएम) शिव कुमार बरनवाल को शासन ने राजस्व परिषद में अटैच कर दिया गया है।
सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी आदेश में बरनवाल को हटाने का कारण तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि 3 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल के सदस्यों को शांतिपूर्ण तरीके से समझाने की बजाय वह उल्टा उनसे उलझ गए थे। यही नहीं, आईडीपीएल ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय लोगों के साथ बहस का उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।