उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में जंगल में घास काटने गई महिला की खाई में गिरने से मौत

उत्तरकाशी। सीरी धोन्तरी गांव में घास लेने गई महिला की खाई में गिरने से मौत हो गई। एसडीआरएफ ने महिला का शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
कल देर रात्रि उत्तरकाशी कंट्रोल रुम को सूचना मिली धोन्तरी गांव में एक महिला घास लेने जंगल मे गयी थी परन्तु देर रात्रि होने पर भी घर नही लौटी है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी दुर्गेश रतूडी के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आसपास के संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। देर रात्रि पहाड़ी से लगभग 200 मीटर नीचे खाई में महिला का शव बरामद हुआ।
महिला घास काटने जंगल मे गयी हुई थी और घास काटते समय संभवतः पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
मृतकाः अनिता राणा पत्नी विजय सिंह राणा, उम्र- 30 वर्ष, निवासी- सीरी गांव, उत्तरकाशी।