
देहरादून। उत्तराखण्ड के वर्तमान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार कल 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। शासन ने 1996 बैच के आईपीएस और वर्तमान में अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना एवं सुरक्षा को 01 दिसंबर 2023 से वर्तमान पदभार के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया है।