देहरादून। लोक सेवा आयोग/चिकित्सा-चयन बोर्ड से चयनित चिकित्सकों ने नियुक्ति की मांग को लेकर आज भी आयुर्वेदिक चिकित्सा निदेशालय पर धरना दिया।
राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा संघ के प्रांतीय महामंत्री डा. हरदेव सिंह रावत ने आंदोलनरत चिकित्सकों की मांग का समर्थन करते हुए उन्हें शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की। डा. रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड एक विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला प्रदेश है। 243 आयुर्वेदिक चिकित्सक निदेशालय में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। जबकि, प्रदेश में चिकित्सकों की अत्यन्त कमी है। आयुष प्रदेश में आयुष चिकित्सकों का धरने पर बैठना उचित नहीं है। उन्होंने इन चिकित्सकों की अविलम्ब नियुक्ति की मांग की।
आज डॉ. विन्तेश्वरी नौटियाल डॉ शैली बत्रा, डॉ विश्वजीत, डॉ अमित रमोला, डॉ संदीप कालूड़ा, डॉ विपिन चंद्र, डॉ पंकज भट्ट, डॉ अनुज पूरी, डॉ सुनीत कुमार, डॉ दिनेश कुमार, डॉ प्रेषिका उनियाल, डॉ रचना पोखरियाल, डॉ अमन, डॉ काशी, डॉ लक्ष्मण सिंह आदि धरने पर बैठे थे।