पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के पलेठा क्षेत्र में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने तीनों शवों को खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।
आज पिथौरागढ़ जिला नियन्त्रण कक्ष ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि पलेठा क्षेत्र के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी सुनील चन्द के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमघटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर एक वाहन (UK05 E 1903) लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। तीनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी थी।
एसडीआरएफ टीम ने तीनों शवों तक कड़ी मशक्कत करते हुए रोप स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।
मृतक
1. रोबिन कापड़ीवास(28) पुत्र हरीश कापड़ी, निवासी ग्राम सतगढ़, पिथौरागढ़
2. हरीश कापड़ी(48) पुत्र केदारनाथ दत्त कापड़ी निवासी ग्राम सतगढ़, पिथौरागढ़
3. रोहित (25) निवासी पिथौरागढ़