नेपाल से दिल्ली ले जाई जा रही प्रतिबंधित ई-सिगरेट जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

रुद्रपुर। उधमसिंह नगर पुलिस ने नेपाल से दिल्ली ले जाई जा रही प्रतिबंधित ई-सिगरेट जब्त करने के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए माल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में 56 लाख रुपए से भी अधिक बताई जा रही है।एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 का नगद ईनाम देने और मैन ऑफ द मंथ से सम्मानित करने की घोषणा की है।
सितारगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक इन्दर सिंह और कांस्टेबल अर्जुन सिंह व भवान सिंह ने चीकाघाट पुल के पास से चेकिंग के दौरान स्विफट डिजायर कार से नाजिम खाँ पुत्र जकरूल्ला खाँ निवासी वार्ड नं0- 02 इस्लाम नगर नूरी मस्जिद के पास तहसील व थाना खटीमा और अफरोज पुत्र अल्लन खाँ निवासी वार्ड नं0 2 इस्लाम नगर तहसील व थाना खटीमा को गिरफ्तार कर कार से 11 पेटी में कुल 2190 अलग-अलग फ्लेवर के इलेक्ट्रानिक सिगरेट बरामद की। अन्तराष्ट्रीय बाजार मे बरामद इलेक्ट्रानिक सिगरेट की कीमत 57 लाख रुपये है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया वह यह माल नेपाल से किसी रिंकू रोकाया नाम के व्यक्ति से लाए थे और इस दिल्ली ले जा रहे थे।
क्या होती है ई-सिगरेट
क्या है ई-सिगरेट? ई सिगरेट (e-cigarette) सिगार, सिगरेट या पाइप जैसे धूम्रपान वाले तंबाकू उत्पादों का एक विकल्प है, ई-सिगरेट जिसे इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट या वाष्पीकृत सिगरेट भी कहा जाता है एक बैटरी चालित उपकरण है, जो निकोटिन या गैर-निकोटिन के वाष्पीकृत होने वाले घोल की सांस के साथ सेवन की जाने वाली खुराक प्रदान करता है, ई सिगरेट किसी हद तक लंबी ट्यूब के रूप का होता है जबकि बाहरी आकार प्रकार वास्तविक धूम्रपान उत्पादों, जैसे दृ सिगरेट, सिगार या पाइप जैसे डिजायन किया जाता है।