अपराधउत्तराखंडहरिद्वार

ड्रग तस्कर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की काली कमाई से खड़ी इमारत जब्त

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक ड्रग तस्कर की नशे की काली कमाई से खड़ी की गई हवेली को जब्त कर लिया है। हवेली की कीमत करीब 35 लाख रुपए आंकी गई है।
थाना पथरी पुलिस ने 06 मई 23 को सद्दाम उर्फ गुल्लू पुत्र सलीम निवासी ग्राम कासमपुर हरिद्वार को 266 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट 1985 दर्ज किया था।चूंकि बरामद अवैध स्मैक वाणिज्यिक मात्रा के अंतर्गत आती थी। इसलिए अभियुक्त सद्दाम के विरुद्ध धारा 68 (1) (2) एनडीपीएस 1985 के अंतर्गत फाइनेंशियल विवेचना अमल में लाई गई।
पुलिस द्वारा अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू द्वारा अवैध स्मैक बेचकर अर्जित की गई संपत्ति का अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार द्वारा मूल्यांकन कराया गया, जिसकी कुल कीमत 3458840/- रुपए ज्ञात हुई। जांच में अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त का कोई अन्य व्यवसाय या आय का अन्य कोई स्रोत होना नहीं पाया गया।


जिस पर हरिद्वार पुलिस द्वारा इस संबंध में दिल्ली स्थित अधिकृत विभाग/सक्षम प्राधिकारी से पत्राचार किया गया, जहां से अभियुक्त सद्दाम उर्फ गुल्लू उपरोक्त की अवैध स्मैक बेच कर अर्जित की गई लगभग 35 लाख रुपए की संपत्ति को फ्रीज करने के स्पष्ट आदेश पारित किए गए।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के कारोबार को जनपद में जड़ से खत्म करने के लिए दिन-रात मेहनत कर इस काम में लिप्त नशे की सौदागरों पर कड़ा प्रहार किया जा रहा है। विगत कुछ ही महीनों के अंतराल में इनकी करोड़ों की संपत्तियों को जब्त/फ्रीज किया जा चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button