देहरादून। हिमाचल प्रदेश से विकासनगर की ओर आ रही बोलेरो कैम्पर चकराता तहसील के मीनस के पास अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर खाई में गिर गई। हादसे बोलेरो में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले की नेरवा तहसील के टिकरी गांव के रहने वाले थे।
आज तहसीलदार चकराता ने एसडीआएफ को सूचना दी कि मीनस के पास पाटण नामक स्थान पर एक बोलेरो कैम्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना पर पोस्ट त्यूणी में व्यवस्थापित एसडीआएफ की रेस्क्यू टीम हैड कांस्टेबल सतेंद्र रावत के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंची और वाहन में फंसे तीनों शवों को बाहर निकालाकर कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर पुलिस के सुपर्द किया।
मृतकों के विवरण
1. राकेश कुमार पुत्र सूरत सिंह, 26 वर्ष, (वाहन चालक)
2. सुरजीत सिंह पुत्र जगत राम, 35 वर्ष
3. श्याम सिंह पुत्र भागमल, 48 वर्ष