राज्य आंदोलनकारियों के लिए आरक्षण विधेयक लाने समेत 22 प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी
देहरादून। राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का रास्ता फिर साफ हो गया है। कैबिनेट ने राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ देने के लिए विधेयक लाने की मंजूरी दे दी है। विधेयक विधानसभा के पांच सितंबर से शुरू हो रहे मानसून सत्र में पटल पर रखा जाएगा।
सचिवालय में शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सूत्रों ने बताया कि यह विधेयक वर्ष 2004 से तब से लागू माना जाएगा जब से आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हुआ था। दरअसल सरकार ने ऐसा इसलिए किया है ताकि उक्त अवधि में आरक्षण का लाभ लेने वालों के हित भी सुरक्षित रह सकें।
अन्य प्रमुख फैसले
अनुपूरक बजट को मंजूरी
संविदा, तदर्थ और नियत वेतनमान कर्मचारियों को भी बाल्य देखभाल तथा पितृत्व अवकाश
उत्तराखंड आयुष नीति मंजूर
सरकारी विश्वविद्यालय के लिए अंब्रेला एक्ट
निजी विश्वविद्यालयों में 25 फीसदी सीटें स्थानीय छात्रों के लिए आरक्षित
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रामनगर का ढांचा मंजूर
एकल सवर्ग पदों का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रतीक्षा सूची भी बनाई जाएगी
इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट परियोजना को एक्सटेंशन
उत्तराखंड माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक को मंजूरी