उत्तराखंडदेहरादून

कल से ट्रैफिक प्लान देखकर घर से निकलें देहरादूनवासी

देहरादून। कल 1 दिसंबर से 09 दिसंबर तक आईएमए पासिंग आउट परेड कार्यक्रम के दौरान देहरादून शहर का यातायात डाइवर्ट रहेगा। दूनवासी यातायात डाइवर्ट प्लान देखकर ही घर से निकले।

रुट डाइवर्ट प्लॉन

 दिनांक 01/12/2023 को समय 16.00 से 20.00 बजे तक
 दिनांक 02/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 11.30 बजे तक
 दिनांक 05/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 11.30 बजे तक
 दिनांक 07/12/2023 को समय प्रातः 06.00 से 12.00 बजे तक
 दिनांक 08/12/2023 को समय 14.00 से 21.00 बजे तक
 दिनांक 09/12/2023 को समय प्रातः 05.00 से 13.30 बजे तक

नोटः- उक्त डायवर्ट समय को यातायात दबाव के अनुसार घटाया / बढाया जा सकता है

यातायात प्लान –

1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

2- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघडवाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जायेगा।

3- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक / मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मण्डी से शहर की ओर भेजा किया जायेगा ।

4- सेलाकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव से शहर की ओर भेजा जायेगा।

5- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button