5400 ग्रेड पे में कार्यरत प्राथमिक शिक्षकों को राजपत्रित घोषित करने की मांग
प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
देहरादून प्रदेश के सबसे बड़े संगठन, राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने आज शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों की मांगों से अवगत कराया। मंत्री ने शिक्षक नेताओं को शीघ्र मांगें पूरी करने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री को सौंपे ज्ञापन में माध्यमिक शिक्षकों की भांति प्राथमिक शिक्षकों को भी अंतर मंडलीय एवं अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण का लाभ देेने, 1 अक्टूबर 2005 से पूर्व अधिसूचित सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने, प्रारंभिक शिक्षा में 5400 ग्रेड पे में कार्यरत शिक्षकों को राजपत्रित घोषित करने, 3 वर्ष की सेवा के पश्चात सेवाकाल में एक बार गृह जनपद स्थानांतरण की सुविधा देने, प्रारंभिक शिक्षा के तीनों संवर्ग में पदोन्नतियां करने, जूनियर हाईस्कूल के हेड मास्टर की अगली पदोन्नति उप शिक्षा अधिकारी के पद पर करने के लिए पूर्व की भांति 50 प्रतिशत कोटा निर्धारित करने और अकादिमिक संवर्ग के अंतर्गत पूर्व से स्वीकृत चार पद प्राथमिक संपर्क के लिए आरक्षित करने, प्रधानमंत्री पोषण योजना की धनराशि में तत्काल वृद्धि करने की मांग की।
शिक्षा मंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही संगठन के पदाधिकारियों को पृथक से वार्ता के लिए बुलाएंग और उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मनोज तिवारी, विनोद रतूड़ी, त्रिभुवन राणा, देवेश डोभाल आदि शिक्षक नेता शामिल थे।