स्वास्थ्य

प्राइवेट हॉस्पिटलों के लिए डेंगू की जांच के रेट तय

कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून 105. चन्दर नगर, देहरादून,

दूरभाष संख्या (0135) 2724506, फैक्स 2726256, ईमेल- cmodehradoon@gmail.com

संख्या:– सी0एम0ओ0/आई०डी०एस०पी० – डेंगू / 2023-24/6635

दिनॉक – 26/08/2023

सेवा में,

प्रबंधक / संचालक,

समस्त निजी चिकित्सालय / निजी पैथोलॉजी लैब, देहरादून।

विषय – डेंगू जांच दरें निर्धारित किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपरोक्त विषयक आप अवगत ही है कि उत्तराखण्ड में मच्छर जनित रोग डेंगू एक प्रमुख जन स्वास्थ्य समस्या के रूप में परिलक्षित हो रहा है। उत्तराखण्ड राज्य में डेंगू रोग को Notifiable Disease घोषित करने की अधिसूचना ‘उत्तराखण्ड महामारी (मलेरिया एवं डेंगू ) विनिमय 2019’ दिनांक 27 सितम्बर 2019 को जारी की जा चुकी है।

2- दिनांक 25.08.2023 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में जनपद देहरादून के समस्त पैथोलॉजिस्ट के साथ डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम से सम्बंधित बैठक में सर्वसम्मति से डेंगू जांच दरें निर्धारित किये जाने सम्बंधी सहमति प्राप्त है।

3- अतः आपसे अनुरोध है कि डेंगू रोग के कार्ड एवं एलाइजा आदि की जांच जनहित में निम्नानुसार दरों पर समस्त प्रयोगशालाओं / चिकित्सालयों में किये जाने का कष्ट करें तथा कृत कार्यवाही एंव डेंगू केसों की प्रतिदिन की सूचना अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के आई०डी०एस०पी० प्रकोष्ठ की ई-मेल idspdehradun@gmail.com पर प्रतिदिन उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि डेंगू रेपिड जांच एंव एलाइजा ( ELISA ) जांच की निर्धारित दरों की रेट लिस्ट अपन – अपने चिकित्सालयों / पैथोलाजी लैब में चस्पा करेंगें एवं इसी के अनुसार ही जनमानस से डेंगू जांच शुल्क लेंगें |

वर्तमान जांच दरें –

1- Dengue ELISA Test

2- Dengue ELISA Test

– Rs. 1100 (for NABL Lab) –

Rs.1000 (for Non NABL Lab)

3- Dengue Rapid Test

NS1 NS1+IgG+IgM combo test

– Rs. 500 – Rs. 800

भवदीय,

(डॉ० संजय जैन)

मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून ।

पत्रांक :- सी0एम0ओ0 / आई०डी०एस०पी० – डेंगू /2023-24 / 6635

तदिनांकित ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button