देहरादून। शिक्षा महानिदेशक और राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्थित आवासीय विद्यालय बनियावाला में बच्चों के साथ दीपावली बनाई। मासूम बच्चों की मुस्कराहट का सबब बनते हुए इन आईएएस अधिकारी ने बच्चों को उपहार भेंट किए। बच्चों ने पटाखे और दिए जलाकर अत्यंत उत्साहपूर्ण कार्यक्रम का आनन्द लिया गया।
त्योहारों में आईएएस अधिकारी को अपने बीच पहुंचा देख बच्चे भी काफी खुश नजर आए और उत्साहपूर्ण तरीके से इस उत्सव को मनाया। बच्चों को महानिदेशक ने त्योहारों का स्पेशल भोजन भी करवाया गया तथा महानिदेशक शिंक्षा द्वारा स्वयं अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोसा गया।
सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय में कक्षा एक से लेकर कक्षा नौ तक के बच्चे छात्रावास में रहते है। इस अवसर पर महानिदेशक द्वारा बच्चों के साथ खूब मनोरंजन किया गया और बच्चे भी काफी उत्साह में थे और काफी खुश नजर आए।
इस अवसर पर बीपी मैंदोली, स्टाफ ऑफिसर समग्र शिक्षा, वार्डन संगीता तोमर, समन्वयक समग्र शिक्षा अनिल ध्यानी श्री अजय शर्मा, सहायक सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।