राजकाज
धामी सरकार ने फील्ड कर्मचारियों का वाहन भत्ता बढ़ाया
देहरादून। शासन ने उत्तराखंड वित्तीय नियम समिति की संस्तुतियों के आधार पर विभिन्न संवर्ग के कार्मिकों को वाहन भत्ता अनुमन्य किये जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
लेवल-10 एवं उच्च में 4000, लेवल-7 से 9 में 3000, लेवल 4 से 6 में 2000 एवं लेवल 1 से 3 में 1200 रुपये वाहन भत्ते की दर प्रतिमाह अनुमन्य की गई है।