अपराध

पूर्व मंत्री हरक सिंह और IFS पटनायक के घर पर ईडी का छापा

पटनायक के घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद, काशीपुर में भाजपा नेता अमित सिंह गिरफ्तार

देहरादून/नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने उत्तराखंड के पूर्व वनमंत्री हरक सिंह रावत व वरिष्ठ आईएफएस सुशांत पटनायक समेत कई अफसरों के घर छापे मारे। ईडी की टीमों ने मंगलवार रात 12 बजे से बधुवार रात 11 बजे तक रावत और आईएफएस अफसरों के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, विकासनगर, ऋषिकेश में कई ठिकानों पर छापेमारी की। सुशांत पटनायक के घर से करोड़ों को नकदी बरामद हुई। वहीं, काशीपुर में भी हरक सिंह के विश्वासपात्र भाजपा नेता अमित सिंह के घर और कार्यालय पर छापा मारा।
ईडी कॉर्बेट पार्क को पाखरो रेंज में हुए घोटाले से जुड़े मामले की जांच कर रहा है। वर्ष 2022 में विजिलेंस ने पाखरो रेंज घोटाले के संबंध में हल्द्वानी सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया था। उस वक्त पूर्व डीएफओ किशनचंद को विजिलेंस ने गिरफ्तार भी किया था। इसके बाद अप्रैल 2023 में विजिलेंस ने किशनचंद और पूर्व रेंजर के खिलाफ विजिलेंस कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल कर दी। अगली जांच में विजिलेंस ने हरक सिंह रावत के प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की। इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई।
सीबीआई ने पूर्व डीएफओ किशनचंद आदि के खिलाफ अक्तूबर 2023 में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके साथ ही ईडी ने भी किशनचंद और उनके साथियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इसी मामले में ईडी पूर्व वनमंत्री और आईएफएस अफसरों के ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड पहुंची है।

यहां मारे छापे
मंगलवार को दिल्ली से आई ईडी की टीम सबसे पहले क्रॉस रोड स्थित कार्यालय पहुंची और वहां से अलग-अलग ठिकानों के लिए रात 12 बजे कूच किया। एक टीम मंगलवार की रात करीब एक बजे आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के घर पहुंच गई। इसके साथ ही बुधवार सुबह करीब चार बजे डिफेस कॉलोनी स्थित पूर्व वनमंत्री हरक सिंह रावत के घर ईडी ने कार्रवाई शुरू की। यहां स्थानीय पुलिस का पहरा लगा दिया गया। ईडी की टीमें हरक सिंह रावत के सहसपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर स्थित हरक सिंह रावत और उनके बेटे के स्वामित्व वाले मेडिकल कॉलेज पहुंची। सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर में श्रीकोट स्थित पैतृक आवास पर ईडी की टीम ने हरक सिंह रावत की मां व भाई के साथ अन्य लोगों से पूछताछ की। ईडी ने लालतपड़ में पेट्रोल पंप, बिधौली स्थित हॉस्टल में भी कार्रवाई की। पूर्व डीएफओ किशनचंद के हरिद्वार स्थित घर पर भी छापा मारा।

हरक सिंह के घर अलमारी खोलने को बनवाई चाबी
ईडी ने हरक सिंह के घर पर जब वहां रखी एक अलमारी के बारे में पूछा तो बताया गया कि उसकी चाबी खो गई है। इसके बाद ईडी ने चाबी बनाने वाले को बुलाया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चाबी बनी तो अलमारी खोली गई। अलमारी फाइलों से भरी थी। इन फाइलों समेत कई अन्य दस्तावेज को ईडी ने कब्जे में ले लिया है।

काशीपुर में भाजपा जिला मंत्री अमित सिंह गिरफ्तार
काशीपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बुधवार को काशीपुर में भाजपा के जिला मंत्री अमित सिंह के घर पर छापा मारा। टीम को घर से लाखों की नगदी, कुछ जेवरात, कागजात, 32 बोर के सात कारतूस और एक खोखा मिले। कारतूस के दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर देर रात करीब दस बजे आईटीआई थाना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पटनायक के घर में दीवान, अलमारी में भरी मिली नकदी
वरिष्ठ आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के कैनाल रोड स्थित घर में अलमारी और दीवान बेड में नकदी भरी मिली। इसे गिनने के लिए ईडी को दो बड़ी काटिंग मशीनों को मंगवाना पड़ा। देर शाम तक ईडी की टीम इन मशीनों के माध्यम से कैश गिन रही थी। अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि यहां कितनी नकदी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button