प्रर्वतन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग की प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में नीरज अध्यक्ष, बोहरा महामंत्री निर्वाचित
देहरादून। आज प्रर्वतन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग उत्तराखण्ड का चतुर्थ द्विवार्षिक अधिवेशन काशीपुर स्थित आकाशा गार्डन में संपन्न हुआ। अधिवेशन के द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि राजकीय कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण की देखरेख में प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग उत्तराखण्ड की प्रान्तीय कार्यकारणी का चुनाव कराया गया।
नई कार्यकारिणी में नीरज को प्रान्तीय अध्यक्ष, महेन्द्र सिंह बोहरा को प्रदेश महामंत्री, प्रविन्द्र लाल को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार के सम्प्रेषक चुना गया। जबकि, शंकर सिह पुंडीर के कोषाध्यक्ष, सुनील कोटनाला को सगंठन मंत्री, दीपक कुमार को प्रदेश उपाध्यक्ष, चन्दन सिंह सुयाल को अध्यक्ष कुमाउं मण्डल, विजयपाल के सचिव कुंमायू मंण्डल, अमित कुमार को अध्यक्ष गढ़वाल मण्डल, आरती कण्डारी को सचिव गढ़वाल मण्डल, सुबोध प्रसाद गैरोला को प्रचार मंत्री, उत्तम चौहान को संयुक्त सचिव, आन्नद रतूड़ी को सचिव प्रदेश कार्यकारणी, नवीन चन्द गोस्वामी को कार्यालय सचिव, नवीन सिंह को संरक्षक तथा शिवकुमार बहुगुणा को मुख्य सरंक्षक चुना गया।
अधिवेशन में राजकीय कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश के महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, चौधरी ओमवीर सिंह, चन्द्रशेखर सनवाल तथा गिरिजेश कांडपाल भी मौजूद रहे।