Uncategories
गढ़वाल विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन अग्रिम आदेशों तक बंद
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन को अग्रिम आदेशों तक बंद कर दिया गया है। अधिकारी एवं कर्मचारी दूरभाष एवं ऑनलाइन माध्यम से अपने नियंत्रक अधिकारियों के निर्देशानुरूप अपने नियमित कार्य/दायित्वों के निर्वहन हेतु उपलब्ध रहेंगे एवं कार्यों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुछ समूहों द्वारा उत्पन्न अराजक परिस्थितियों, भय एवं अशान्ति के वातावरण तथा प्रशासनिक भवन के कार्यालयों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगतयह निर्णय लिया गया है।