शिक्षा
5400 ग्रेड पे वाले एलटी शिक्षक और प्रवक्ता घोषित होंगे राजपत्रित
देहरादून । शिक्षा विभाग में 5400 ग्रेड पे पाने वाले सभी सहायक अध्यापक एलटी और प्रवक्ता राजपत्रित घोषित होंगे। शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को इसका प्रस्ताव भेजा गया है।
राजकीय शिक्षक संघ की ओर से पिछले काफी समय से सहायक अध्यापक एलटी और प्रवक्ताओं को राजपत्रित घोषित किए जाने की मांग की जा रही है। संगठन की ओर से शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आठ अगस्त 2023 को हुई बैठक में भी इस मसले को उठाया गया था। जिस पर मंत्री ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी कीओर से अब इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।