युवा

पालीटेक्निक संस्थाओं में चयनित 101 कर्मशाला अनुदेशकों को मंत्री ने बांटे नियुक्ति पत्र

देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा तकनीकी शिक्षा विभागान्तर्गत राजकीय पालीटेक्निक संस्थाओं में ‘कर्मशाला अनुदेशक’ के पद हेतु चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का प्रेस नोट

देहरादून। तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा, निर्वाचन मंत्री सुबोध उनियाल ने आज आईआरडीटी ऑडीटोरियम में उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं में चयनित 101 अनुदेशकों एवं 01 पुस्तकाल्यध्यक्ष को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरियों के साथ-साथ विभिन्न पॉलीटेक्निकों एवं इंजीरियरिंग कालेजों में कैम्पस प्लेसमेंट, रोजगार मेलों, ऑनलाईन प्लेसमेंट सेल आदि के माध्यम से विभिन्न उद्योगों मे रोजगार उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विगत् वर्ष 2022-23 में पॉलीटेक्निकों में अध्ययनरत छात्रों में से 65 प्रतिशत छात्रों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, इस वर्ष विभाग द्वारा 75 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है। 08 जून 2023 को मुख्य सेवक सदन में आयोजित वृहद रोजगार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 30 कम्पनियों में चयनित 272 छात्र-छात्राओं को नियुक्ति पत्र वितरण किये गये। इसके अतिरिक्त 19 फरवरी 2024 को भी 45 सहायक लेखाकारों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।

उन्होंने  प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि  तकनीकी शिक्षा विभाग को इतनी बड़ी संख्या में (101) कर्मशाला अनुदेशक एवं 01 पुस्तकालयाध्यक्ष मिलने जा रहे हैं। हम सब जानते हैं कि आज के युग में गुणवत्तापरक प्रशिक्षण देना महत्वपूर्ण है, हमें अपने डिप्लोमाधारियों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण देकर इतना हुनरमन्द बनाना है कि वे देश में ही नहीं, अपितु विदेश में भी अपनी कौशलता को दिखाकर नया मार्ग प्रशस्त करें। उन्होने आशा व्यक्त कि की नये कर्मशाला अनुदेशक नवीन तकनीकी के माध्यम से छात्रों को नवीन प्रशिक्षण देकर रोजगार की दिशा में उच्च कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार ने राजकीय पालीटेक्निक नरेन्द्रनगर में इन्टीग्रेटेड संस्थान की स्वीकृति प्रदान की है, जिसमें युवा डिप्लोमा के पश्चात् शैक्षिक सत्र 2024-25 से बी०टैक० पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकेंगें। इसी प्रकार सरकार ने राजकीय पालीटेक्निक नैनीताल में बी०फार्मा० पाठ्यक्रम की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें युवा डी०फार्मा० के पश्चात् शैक्षिक सत्र 2024-25 से बी०फार्मा० पाठ्यक्रम में प्रवेश पा सकेंगे। इसी प्रकार सरकार ने आई०आर०डी०टी० आमवाला देहरादून में डिप्लोमा इन ‘एयरक्राफ्ट मेन्टीनेन्स इंजीनियरिंग’ पाठ्यक्रम की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें शैक्षिक सत्र 2024-25 से संचालित किया जाना प्रस्तावित है।

विधायक खजन दास द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये चयनित कर्मशाला अनुदेशकों को शुभकामनाएं दी।

सचिव, तकनीकी शिक्षा रविनाथ रामन ने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग के लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि इतनी बड़ी संख्या में कर्मशाला अनुदेशक मिलने जा रहे हैं, जिससे पालीटेक्निक संस्थानों में ए०आई०सी०टी०ई० के मानकों के अनुरूप अनुदेशकों की कमी को दूर करने के साथ-साथ तकनीकी शिक्षण-प्रशिक्षण के कार्य में सफलता मिलने जा रही है।

निदेशक प्राविधिक शिक्षा आर० पी० गुप्ता ने कहा कि विगत वर्षों में लगभग 5364 छात्र/छात्राओं को नौकरियों के अवसर प्रदान किये जा चुके हैं। साथ ही, इस वर्ष 01 फरवरी 2024 से 01 मार्च 2024 के मध्य मात्र 01 माह में ही 448 छात्र/छात्राओं को रोजगार दिलवाया जा चुका है। इन छात्राओं का सालाना पैकेज रू0 2.50 लाख से रू0 8.00 लाख का है, जोकि विगत वर्षों से अधिक है।

अपर सचिव तकनीकी शिक्षा स्वाति भदौरिया ने  कहा गया कि नवनियुक्त अनुदेशक अब विभाग में 30 से 35 वर्षों तक लगन से कार्य करेंगे तथा विभाग को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button