देहरादून। भारत सरकार के विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय में सीनियर मार्केटिंग अफसर डा. वीएस यादव ने आज सुबह नवीन मण्डी स्थल, निरंजनपुर में इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार ( eNAM) का निरीक्षण किया। देहरादून कृषि उत्पादन मण्डी समिति के सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने उन्हें इलेक्ट्रानिक राष्ट्रीय कृषि बाजार के नीलामी हाल में संचालित, सेब, लौकी, कद्दू और आलू आदि के लाट की आनलाइन नीलामी के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें नीलामी हाल में मौजूद व्यापारियों और किसानो से रूबरू करवाया।
मण्डी सचिव विजय प्रसाद थपलियाल ने कम्प्यूटर और मोबाइल के माध्यम से ई-नाम पोर्टल पर व्यापारी द्वारा की जाने वाली आनलाइन बोली के संबंध में भी अवगत कराया। साथ ही नीलामी हाल में मौजूद किसानों को भी मोबाइल एप की जानकारी देते हुए उनके मोबाइल में ई-नाम एप डाउनलोड करवाया। उन्होंने किसानों को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से कृषि उपज को विक्रय करने की भी जानकारी दी।
वरिष्ठ विपणन अधिकारी डा.यादव ने देहरादून मण्डी समिति के नवीन मण्डी परिसर के नीलामी हाल, आनलाइन बोली, ई-नाम लैब में मौजूद उपकरणों एवं लैब तकनीशियन की कार्यदक्षता को लेकर संतुष्टि व्यक्त की और वहां मौजूद, किसानों, व्यापारियों को ई-नाम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा व्यापार करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान उत्तरकाशी के मोरी से आए किसान सुरेन्द्र लाल, मनमोहन, गंगा सिंह, रविन लाल, व्यापारी गगन सेठी, हरि ओम, कमल, राजीव, फर्म मै. अन्नपूर्ण, मै. प्रदीप कुमार, मै. रमेश चंद, आदि, मण्डी पर्यवेक्षक, प्रदीप शर्मा, मण्डी निरीक्षक दिनेश डोभाल, दिनेश असवाल, विकास, मण्डी सहायक प्रवेश शर्मा, लैब तकनीशियन राहुल पुण्डीर आदि उपस्थित थे।