उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

बच्चों को अपनी भाषा अवश्य सिखाएंः बंशीधर तिवारी

देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत राज्य के नौनिहालों को अपनी गौरवशाली विरासत और राज्य की महान विभूतियों से परिचित कराया जाएगा। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन परिसर तरला आमवाला में क पांच दिवसीय पुस्तक लेखन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने कार्यशाला में पंहुचकर लेखन कार्य की प्रगति की समीक्षा की। विषय विशेषज्ञों एवं लेखकों को संबोधित करते हुए महानिदेशक ने कहा कि वर्तमान समय संक्रमण का युग है। हमारी विरासत भौतिक तथा अभौतिक दोनों रूपों में विद्यमान है। हमारा दायित्व बनता है कि हम अपनी सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं का हस्तांतरण भावी पीढ़ी को करें। भौतिकतावादी जीवन शैली के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी लोक संस्कृति और प्राकृतिक जीवनशैली को अपनाकर ही हम सुखी रह सकते हैं। लोकभाषाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि अपनी भाषा बच्चों को अवश्य सिखाएं। उन्होंने इस हेतु अभिभावकों को भी जागरूक करने का आह्वान किया।

निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बंदना गर्ब्याल ने बताया प्रथम चरण में कक्षा 6 से 8 हेतु लिखी जा रही इन पुस्तकों में उत्तराखंड के तीर्थ एवं पर्यटन स्थलों, लोक वाद्य, नृत्य एवं संगीत, मेले, त्योहार, गढ़ एवं किले, ऐतिहासिक व्यक्तित्व, राष्ट्रीय आंदोलनकारियों, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों, सैन्य क्षेत्र, सामाजिक एवं पर्यावरणीय क्षेत्र की हस्तियों, कारगिल शहीदों, उत्तराखंड राज्य से जुड़ी घटनाओं, स्थानीय वेशभूषा, वीर वीरांगनाओं आदि से संबंधित सामग्री को सम्मिलित किया जाएगा। कार्यशाला में लेखन कार्य हेतु इस क्षेत्र में प्रसिद्ध स्वतंत्र लेखकों, विषय विशेषज्ञों, शिक्षकों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्रवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

कार्यशाला समन्वयक सुनील भट्ट, सहसमन्वयक गोपाल सिंह घुगत्याल और विशेषज्ञ लेखकों के रूप में आमंत्रित लोक एवं बाल साहित्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध डॉ नंदकिशोर हटवाल, डॉ कुसुम रानी नैथानी, मुकेश नौटियाल, मोहन प्रसाद डिमरी, सुनीता चौहान और कृष्णानंद नौटियाल ने सभी लेखकों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए पुस्तक लेखन हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की।

इस अवसर पर सहायक निदेशक एससीईआरटी केएन बिजलवाण, लेखक मंडल के सदस्य डा.दिनेश कर्नाटक, प्रदीप बहुगुणा, डा. सुशील कोटनाला, गिरीश सुंदरियाल, धर्मेंद्र नेगी, डा. उमेश चमोला, सोहन सिंह नेगी, डा. एस पी सेमल्टी, डा .जसपाल खत्री, प्रेमलता सजवाण, शिशुपाल सिंह बिष्ट, रविदर्शन तोपाल, भास्कर उप्रेती, प्रदीप डिमरी, दिनेश रावत, दीपक मेहता, देवेश जोशी, तारा दत्त भट्ट, रजनी रावत, ताजवर सिंह पडियार, नरेश कुमाई, मनोज बहुगुणा एवं सभी जनपदों के डायट प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button