देहरादून। पुलिस की मौजूदगी में नवीन मण्डी स्थल के आढ़तियों ने उत्तरकाशी और हिमाचल प्रदेश के सेब बागवानों का बकाया भुगतान करना शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) के कार्यालय में एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट, मण्डी सचिव के समक्ष नवीन मण्डी स्थल स्थित फर्म राजकुमार एण्ड कम्पनी, मै0 जगदम्बा फ्रूट कम्पनी, मै० संजय एण्ड कम्पनी के मालिकों सुनील आहूजा, विजय अरोडा और राजकुमार द्वारा ग्राम फुरटाड के काश्तकार बाबूराम डोभाल को एक लाख 75 हजार और ग्राम भूटाणु, उत्तरकाशी के काश्तकार विरेन्द्र चौहान (पम्मी ) को 55 हजार रुपए का बकाया भुगतान किया गया।
मण्डी सचिव विजय थपलियाल ने बताया कि काश्तकारों के बकाया भुगतान की प्रक्रिया सम्बंधित फर्म स्वामियों द्वारा प्रारम्भ कर दी गयी है। उन्होंने स्वयं भी फर्म स्वामियों और काश्तकारों के साथ बैठक कर दोनों पक्षों से बेहतर आपसी समन्यवय बनाए रखने और बकाया भुगतान करने की अपील की।
उन्होने यह भी कहा कि काश्तकार बकाया भुगतान का चालान/चेक फर्म स्वामियों के समक्ष प्रस्तुत कर उसका भुगतान प्राप्त करें।
उधर, फर्म स्वामियों द्वारा ने भी सचिव विजय थपलियाल से अनुरोध किया कि उनके माध्यम से यह सदेश काश्तकारों तक पहुंचाया जाए कि वर्तमान स्थिति में काश्तकार धैर्य व संयम बनाये रखें और किसी के बहकावे में आकर धरना-प्रर्दशन और आन्दोलन का रुख न अख्तियार करें। सभी का बकाया भुगतान शीघ्र किया जायेगा।