नियोजन विभाग ने साफ किया- डोईवाला में टाॅउनशिप की कोई योजना नहीं
देहरादून। डोईवाला में टॉउनशिप की कोई योजना स्वीकृत नहीं है और ना इसके लिए कोई प्रारम्भिक सर्वे किया जा रहा है।
मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक की ओर से जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि अमृत-1 एवं अमृत 2 तथा ईओडीबी. अन्तर्गत प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों में नियोजित विकास के लिये मास्टर प्लानिंग का कार्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत सिर्फ एवं सिर्फ उस क्षेत्र के विकास के लिए भविष्य की रूपरेखा का पब्लिक डॉक्यूमेंट तैयार किया जाता है, जिसमें इन्फास्ट्रचर प्लानिंग की योजना बनाई जाती है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि कि वर्तमान में जनपद देहरादून अन्तर्गत डोईवाला क्षेत्र में कोई भी टॉउनशिप इत्यादि योजना स्वीकृत नहीं है एवं ना इस हेतु कोई भी प्रारम्भिक सर्वे कार्य इत्यादि गतिमान है तथा यदि भविष्य में वहां के नियोजित विकास के लिए कोई टॉउनशिप इत्यादि योजना बनाई भी जाती है तो उसमें इन्फास्ट्रचर कार्योें (यथा- मार्ग, विद्युत, जल, सीवर इत्यादि) के अतिरिक्त कोई भी भूमि अधिग्रहण प्रस्तावित नहीं होगा।।