राजकाज
उत्तराखंड के 6 PCS अफसरों का IAS काडर में प्रमोशन
![](https://rajdhani24.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-08-31-at-9.53.58-PM-756x470.jpeg)
देहरादून। उत्तराखंड के 6 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियो को आईएएस काडर में प्रमोशन मिल गया है। गुरुवार को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आईएएस में प्रमोशान पाने वाले अधिकारियों में रवनीत चीमा, विनोद गिरी गोस्वामी, प्रकाश कुमार आर्य, आशीष कुमार भटगई, प्रकाश चंद्र और दीप्ति सिंह शामिल हैं।