देहरादून। नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों का धरना-प्रदर्शन आज भी जारी रहा। मंगलवार को आयुष निदेशालय पर धरने पर डटे चयनित चिकित्सकों ने अपनी मांग के समर्थन में जमकर नारेबाजी।
उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड ने 11 मार्च 2022 को आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग के 253 चिकित्साधिकारी पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। साक्षात्कार के बाद 243 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन कर दिया गया। अब छह महीने बीतने के बाद भी चयनित चिकित्सकों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। नियुक्ति को लेकर आयुर्वेद चिकित्सक धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को भी वह आयुष निदेशालय में धरने पर डटे रहे।