परिवहन विभाग के निलंबित कर्मचारी बहाल
कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने जताया सचिव का आभार
देहरादून। वाहन दुर्घनटना के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा निलंबित किए गए कार्मिकों की बहाली को लेकर पिछले छह दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग एवं परिवहन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ की हड़ताल आज निलंबित कार्मिकों की बहाली के बाद समाप्त हो गई है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि 07 अगस्त 2024 को परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे ने इस मामले में मध्यस्थता करते हुए सचिव (परिवहन) उत्तराखण्ड से मुलाकात की थी, जिसमें सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया था कि निलंबित कार्मिकों की बहाली के लिए कार्यवाही की जा रही है। अतिशीघ्र कार्मिकों की बहाली सुनिश्चित कर ली जाएगी। आज उक्त कार्मिकों के निलंबन वापसी के उपरांत विगत 6 दिनों से चला आ रहे कार्य बहिष्कार को संगठन द्वारा वापस ले लिया गया।
परिषद अध्यक्ष अरुण पांडे द्वारा सचिव परिवहन का आभार व्यक्त किया है।