शिक्षा

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं सम्मानित

बेसिक एंड अप्लाइड साइंस और स्कूल ऑफ एजुकेशन के संयुक्त प्रयासों से आयोजित हुआ सम्मान समारोह

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में पासआउट और होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल आफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस और स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में छात्र-छात्राअें ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। समारोह की खास बात यह रही कि मेरिट वाले छात्र-छात्राएं तो सम्मानित की ही गईं। साथ ही खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अव्वल रहने वालों के साथ ही अनुशासित और अव्वल हाजिरी के लिए भी छात्रों को मैडल दिए दिए गए।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने पदक हासिल करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं व आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय से गुणवत्तापरक शिक्षा हासिल करके विद्यार्थी संस्थान के साथ ही प्रदेश और देश का नाम भी रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन के अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता विजय नौटियाल ने छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीष प्रदान किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ यशवीर दीवान ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित करना विश्वविद्यालय अपना कर्तव्य समझता है। उन्होंने छात्रों को इसी प्रकार से अपने सीनियर छात्रों से प्रेरणा लेने की सलाह दी और प्रतिभावान छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी ने कहा कि पासआउट छात्र-छात्राएं सुखद और उपलब्धि भरी यादें लेकर जाएं और अपने जूनियरों के लिए भी सहायक बनें। यदि वे स्नातक के बाद स्नात्कोत्तर पाठयक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें फीस में छूट भी मिलेगी। विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ् आर पी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इस बार हाजरी और अनुशासन के लिए भी छात्र-छात्राओं को मेडल दिए हैं।
बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज के डीन प्रोफेसर अरुण कुमार ने कहा कि उनके विभाग के 24 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण, 8 को रजत और 8 को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। उन्होंने प्रतिभावान छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
वहीं, स्कूल ऑफ एजुकेशन की डीन प्रोफेसर मालविका कांडपाल ने कहां कि उनके स्कूल के 15 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पदक मिलना स्कूल ऑफ एजुकेशन के लिए गौरव की बात है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आगे भी इसी प्रकार अव्वल प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
समारोह में आइक्यूएसी निदेशक डॉ सुमन बिज, मुख्य प्रशासक प्रोफेसर मनोज गहलोत, चीफ प्रॉक्टर मनोज तिवारी, रिसर्च डीन डॉक्टर लोकेश गंभीर के साथ ही विश्व विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button