उत्तराखंडदेहरादून

मुख्यमंत्री ने सर्वे चौक पर 66 फीट ऊंचाई के राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का किया लोकार्पण

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से पलटन बाजार में निर्मित के मुख्य प्रवेश द्वार का भी किया लोकार्पण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड परियोजना के अन्तर्गत सर्वे चौक स्थित 20 मीटर(66 फीट) ऊंचाई के राष्ट्रीय ध्वज स्मारक और पलटन बाजार के 20.5 फीट के मुख्य प्रवेश द्वार का लोकार्पण किया।

देहरादून स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने कहा की सर्वे चौक, देहरादून शहर का प्रमुख मार्ग है। यह मार्ग राष्ट्रपति आशियाना, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय एवं महत्वपूर्ण संस्थान को जोड़ता है। इस स्थान पर विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक पहाड़ों की रानी मसूरी की ओर जाते हैं। इस क्षेत्र पर विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट महानुभावों का आवागमन बना रहता है। इस स्थान पर राष्ट्रीय ध्वज स्मारक की स्थापना जनसामान्य के हृदय में देश प्रेम एवं राष्ट्रीयता का भाव जाग्रत करने हेतु इस परियोजना के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज स्मारक के रूप में जन सामान्य के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है।

इसके अतिरिक्त पलटन बाजार देहरादून के सबसे पुराने बाजारों में से एक है और दूनवसियों के लिए खरीदारी का मुख्य केंद्र है। देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा इसके प्रवेश द्वार को बनाया गया है।

इस अवसर पर विधायक खजानदास, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद मधु भट्ट, आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, सीईओ स्मार्ट सिटी लिमिटेड सोनिका, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम गौरव कुमार, एसीईओ देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड तीरथ पाल, ⁠भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल और ⁠स्मार्ट सिटी और पीआईयू, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button