स्वास्थ्य
उत्तरकाशी से युवती को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में कराया गया भर्ती
उत्तरकाशी। जिला चिकित्सालय में भर्ती एक युवती को एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया।
कृष्णा(18) पुत्री उत्तम सिंह निवासी ग्राम मुरोगी, चिन्यालीसौड़ को पेट दर्द की शिकायत होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था। डाॅक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी युवती की हालत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने मरीज को एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी।
युवती के परिजनों के अनुरोध पर युवती को जोशियाड़ा हेलीपैड से एम्स ऋषिकेश के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेज दिया है। इस दौरान पुलिस तथा आपदा प्रबन्धन टीम तैनात रही।