राजकाज
भारतीय चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष की सुविधाओं पर शासन ने लगाई रोक
देहरादून। भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष डा. जेएन नौटियाल को दी जा रही सुविधाओं को शासन ने वित्तीय अनियमितता करार देते हुए उन पर रोक लगा दी है।
आयुष एवं आयुष शिक्षा अपर सचिव डा विजय कुमार जोगदंडे की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि वर्तमान में परिषद अध्यक्ष को मानदेय, स्टाफ, वाहन आदि की सुविधा बगैर राज्य सरकार की अनुमति के प्रदान की जा रही हैं। यह अधिनियम का उल्लंघन और वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। शासन ने अध्यक्ष को दी जा रही सुविधाओं पर तत्काल प्रभाव से समाप्त किया है। साथ में परिषद को अध्यक्ष को नियमानुसार सुविधाएं देने के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा है।