अपराध

यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दो करोड़ की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी के यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कई चैंकाने वाले खुलासे किए हैं। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम को 2500 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

कल 17 नवम्बर 2024 को यूट्यूबर सौरभ जोशी निवासी ओलिविया कालोनी रामपुर रोड हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने आप को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर उन्हें धमकी भरा पत्र भेजकर दो करोड़ रूपये की फिरौती की मांग की गयी है। पैसे न देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा हल्द्वानी थाने में एफआईआर न0 399/2024 धारा 308(4), 351(3),351(4) बीएनएस बनाम करन विश्नोई पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उ0नि0 भुवन सिंह राणा को सौंपी गई है।

पुलिस ने आरोपी को अरूण कुमार पुत्र पूरन सिहं, निवासी थानपुर, पो0ओ0 डावरी, थाना फेजगंज, तह0 बिसौली, बदायूं, उ0प्र0, (उम्र 19 वर्ष) को मात्र 12 घण्टे के अन्दर ही आज ओलिविया कालोनी के पास गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पुलिस को तस्दीक के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी इससे पूर्व जिला मौहाली के जिरकपुर क्षेत्र में स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। होटल में नौकरी में शिकायत मिलने पर होटल प्रबन्धक द्वारा अभियुक्त को नौकरी से निकाल दिया गया जिस कारण आरोपी ने अधिक पैसा कमाने के लालच में शॉर्टकट ट्रिक अपनाई और यू-ट्यूबर को धमकी देकर पैसे की रंगदारी की गयी ।

गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 भुवन सिंह राणा – चौकी प्रभारी मण्डी।
2- उ0नि0 जगदीप सिंह नेगी – चौकी प्रभारी टीपीनगर ।
3- उ0नि0 संजीत राठौर – प्रभारी एसओजी।
4- हे0कानि0 इसरार नवी – सर्विलांस सैल।
5- हे0कानि0 ललित श्रीवास्तव – एसओजी।
6- कानि0 चन्दन नेगी – एसओजी।
7- कानि0 अरविन्द बिष्ट – एसओजी।
8- कानि0 ललित मेहरा – कोतवाली हल्द्वानी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button