शिक्षा
UKSSSC की भर्ती परीक्षा कल, हल्द्वानी में कर्फ्यू से बचने के लिए अभ्यर्थी ये कागज रखें साथ
देहरादून। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कल 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक प्रदेशभर में पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन शाखा), अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम), निरीक्षक (रेशम) के पदों हेतु लिखित प्रतियोगी आयोजित कर रहा है। हल्द्वानी के 09 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
हल्द्वानी में कर्पयू और धारा-144 लागू होने के चलते अभ्यर्थियों के आवागमन आदि व्यवस्थाओं में कठिनाई हो सकती है, इसलिए अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा के प्रवेश पत्र व पहचान पत्र को अपने साथ अनिवार्य रूप से रखे के निर्देश दिये गए हैं।