उत्तरकाशी
गंगोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन पुश्ता गिरा, BRO के मजदूर की मौत
उत्तरकाशी। गंगोत्री राजमार्ग पर रविवार को पोखू देवता के मंदिर के समीप निर्माणाधीन पुश्ता ढहने से बीआरओ के दो मजूदर नदी में गिर गए। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रुप से घायल है। घायल को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहंुची और रोप के सहारे खाई में गिरे मजदूरों तक पहुंची। एसडीआरएफ टीम ने पुलिस के साथ मिलकर घायल व्यक्ति को रोप व स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल पहुँचाया व दूसरे व्यक्ति के शव को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
घायलः सुमन थापा उम्र 38 वर्ष निवासी-नेपाल
मृतकः दिल बहादुर थापा उम्र 46 वर्ष निवासी-नेपाल