बड़कोट। भानी से राजगढ़ी जा रही एक यूटिलिटी कैम्पर आज सुबह धराली के पास अनियंत्रित हो खाई की तरफ लुढक गई। गनीमत यह रही कि यूटिलिटी पेड़ पर अटक गई।
यूटिलिटी में राजकीय इंटर काॅलेज राजगढ़ी और केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ी के 15-16 बच्चे सवार थे। हादसे में 6-7 बच्चों को हल्की-फुल्की चोटे आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए बड़कोट अस्पताल लाया गया है। अन्य सभी बच्चे सुरक्षित हैं।