राजकाज
उत्तराखंड सरकार ने जारी की वर्ष 2024 की छुट्टियों की सूची
देहरादून। सरकार ने नए साल 2024 के लिए विभिन्न अवकाश की लिस्ट जारी कर दी। सार्वजनिक और निबंधित समेत विभिन्न श्रेणियों में कार्मिकों को 27 से 31 अवकाश मिलेंगे। मंगलवार को सचिवालय प्रशासन सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को अवकाश के बाबत आदेश जारी किए।
नए साल में 25 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे। जबकि, निबंधित अवकाश की संख्या 17 रहेगी। जिलों में डीएम विवेक के अनुसार तीन अवकाश कर सकते हैं। लेकिन उन दिनों में सचिवालय और पांच दिन के सप्ताह वाले सभी कार्यालय खुले रहेंगे। इसके साथ ही सचिवालय कर्मचारियों को 25 सार्वजनिक अवकाश के साथ दो निबंधित अवकाश मिलेंगे। जबकि बाकी राज्य कर्मचारियों को इनके साथ ही श्री गुरू गोविंद सिंह जयंती, चेटीचंद, विश्वकर्मा पूजा, गुरू तेगबहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में चार अतिरिक्त अवकाश का लाभ भी मिलेगा।