डीजी बंशीधर तिवारी ने भी जारी किया 14 और 15 जुलाई को स्कूल बंद रखने का आदेश
राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लिया गया निर्णय
महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड, ननूरखेड़ा, देहरादून ।
आदेश संख्या: 129 / विविध / 2023-24. दिनांक 13 जुलाई, 2023
कार्यालय आदेश
उत्तराखण्ड शासन, आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास अनुभाग-2 के आदेश संख्या 137687/XVII(B2)23-11(1) (USDM)/2023, दिनांक 13 जुलाई, 2023 द्वारा राज्य मे लगातार अतिवष्टि के दृष्टिगत सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्ध के दृष्टिकोण से आपदा अधिनियम-2005 की धारा 22 (H) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये दिनांक 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी, कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ) तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है।
अतः उक्त के क्रम में राज्य के माध्यमिक स्तर तक (प्री-प्राईमरी एवं कक्षा 1 से 12 तक) के समस्त निजी एवं सरकारी विद्यालय दिनांक 14.07.2023 एवं दिनांक 15.07.2023 को बन्द रहेंगे तथा इन विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें, शिक्षक एवं शिक्षणेतर कार्मिक उक्तानुसार अवकाश में रहेंगे।
(बंशीधर तिवारी)
महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड
प०सं०: 1261-72 / विविध / 2023-24 दिनांक उक्तवत ।