अपराध
बद्रीनाथ से हरिद्वार आ रही बस सड़क पर पलटी, बस में 30 यात्री थे सवार
आज कौडियाला के पास हुआ हादसा

ऋषिकेश। बद्रीनाथ से हरिद्वार आ रही एक बस कौडियाला के पास अनियंत्रित होने से सड़क पर ही पलट गई। बस में 19 यात्री सवार थे। हादसे में एक यात्री को हल्की-फूल्की चोट आई है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं।
आज टिहरी की पुलिस चैकी ब्यासी ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि कौडियाला के पास एक बस अनियंत्रित होने से मार्ग पर पलट गई है। उक्त सूचना पर भ्ब् संतोष रावत के नेतृत्व में टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के पर पहुंची। यह बस बद्रीनाथ से हरिद्वार की ओर आ रही थी। अचानक कौडियाला के पास अनियंत्रित होने से बस मुख्य मार्ग पर ही पलट गई। बस में 19 यात्री सवार थे, जिनमे से सिर्फ एक यात्री को ही सामान्य चोट आई थी, बाकी अन्य सभी ठीक है।
एसडीआरएफ की टीम ने घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देकर उसकी स्थिति को सामान्य किया।