देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा आज जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 एवं 14 अगस्त, 2023 को देहरादून और चंपावत जिलों में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
आपदा न्यूनीकरण के दृष्टि से देहरादून और चंपावत के जिलाधिकारियों ने कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में कल 14 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।