देहरादून। देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में नियुक्त आरक्षी जगमोहन पंवार का आज रात निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका उपचार कनिष्क अस्पताल में चल रहा था।
दिवंगत जगमोहन पंवार के आकस्मिक निधन पर डीआजी/एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की।
अपने सौम्य औरशालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाने वाले जगमोहन पंवार अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील तथा पूर्ण रूप से समर्पित थे। जगमोहन पंवार वर्ष 2007 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। वह मूलरूप से ब्रह्मखाल, उत्तरकाशी के रहने वाले थे तथा वर्तमान में दीपनगर देहरादून में परिवार के साथ रह रहे थे।
दिवंगत जगमोहन पंवार के पार्थिव शरीर पर उनके दीपनगर स्थित आवास पर पुलिस के उच्चाधिकारियों व आम जनमानस द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। उनके पार्थिव शरीर को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।