देहरादून। उत्तराखंड में माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता के रिक्त 613 पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को संशोधित अधियाचन भेज दिया। 613 पदों में 550 पद सामान्य शाखा के और 63 पद महिला शाखा के लिए हैं।
राज्य सरकार ने पूर्व में आयोग को प्रवक्ता भर्ती का अधियाचन भेजा था, लेकिन अधियाचन में आरक्षण को लेकर कुछ खामियों के चलते आयोग ने इसे वापस सरकार को लौटा दिया था। आयोग ने सरकार को अधियाचन में पदों के आरक्षण के नए मानकों के अनुसार संशोधित करने को कहा था।
हाल ही में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया था। शासन ने भी यह प्रस्ताव आयोग को भेज दिया है। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने प्रस्ताव भेजने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 613 पदों में 550 पद सामान्य शाखा के हैं। जबकि, 63 पद महिला शाखा के लिए हैं।